मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में किमाड़ी मार्ग पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, हादसें में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों ने घायलों को खाई से निकाला. जिसके बाद उन्हें 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया.
पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 3:00 बजे सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा सूचना दी गई कि किमाड़ी रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें कुछ लोग गहरी खाई में फंसे हुए हैं.
सूचना पर उपनिरीक्षक सूरज कंडारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अंधेरा होने के कारण काफी तलाशने के बाद एक कार सड़क के करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी हुई मिली, जिसमें करीब 5 व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे.
मसूरी तथा कैंट पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के बाद घायलों को खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया और 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया.
घायल व्यक्ति ने बताया कि उनके साथ कार चालक भी था जो दुर्घटना के समय वाहन की खिड़की से कूद गया था. परंतु पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास सघन सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उनको कोई भी व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं मिला.
यह भी पढ़ेंः पड़ताल: एक कमरे में चल रहा आयुर्वेदिक अस्पताल, 'रामभरोसे' गांववाले
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बिलाल खान पुत्र मुस्किम खान निवासी होगल भट्टा थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून, नितिन थपलियाल पुत्र चंडी प्रसाद थपलियाल निवासी दुर्गा कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून, शाहबाज पुत्र यामीन निवासी कुलड़ी खेड़ा थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उप्र, मोहसिन पुत्र जाहिर मोहम्मद और उस्मान पुत्र फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका दून हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.