उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रश बैरियर से टकराने के बाद कार में लगी आग, बाल-बाल बची 5 लोगों की जान - कार में आग लगी

ऋषिकेश के रायवाला के पास एक कार फिल्मी स्टाइल में क्रश बैरियर से टकराने के बाद पलट गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी. कार सवार 5 युवक समय रहते बाहर निकल गए. जिससे उनकी जान बच पाई.

car burn
कार में आग

By

Published : Jun 25, 2021, 7:37 PM IST

ऋषिकेशः हरिद्वार-ऋषिकेश रोड पर रायवाला के पास क्रश बैरियर से टकराकर एक कार पलट गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. कार सवार पांच लोगों ने बमुश्किल जान बचाई. वहीं, आग लगने की वजह से पूरी कार जलकर खाक हो गई.

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश से रायवाला की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे लगे क्रश बैरियर से टकरा गई. कार बैरियर से इतनी जोर की टकराई कि पलट गई और उसमें आग लग गई. गनीमत रही समय रहते कार में सवार 5 युवकों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

हादसे के बाद कार में लगी आग.

ये भी पढ़ेंःघटिया सड़क की ग्रामीणों ने खोली पोल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, कार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. फायर विभाग के अधिकारी की मानें तो कार पलटने की वजह से उसमें आग लगी. हालांकि, इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details