उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल - ऋषिकेश बाइक सवार घायल

घटना हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर छिद्दरवाला स्थित वन चौकी क्षेत्र की है. जहां पर देहरादून की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसने मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया.

car accident in rishikesh
बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर

By

Published : Nov 30, 2019, 11:29 PM IST

ऋषिकेशः हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पर एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो मोटर साइकिल सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के मुताबिक, घटना हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर छिद्दरवाला स्थित वन चौकी क्षेत्र की है. जहां पर देहरादून की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसने मोटरसाइकिल सवारों समेत एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कई बार सड़क पर पलटी खाती रही.

बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर.

ये भी पढ़ेंःस्कूल से घर लौट रही छात्रा को डंपर ने रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग

ऐसे में इस कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मोटर साइकिल सवार के साथ एक महिला भी थी. जो सामने पकौड़ी की दुकान पर पकौड़ी खरीदने गई हुई थी. जिस कारण वह हादसे का शिकार होने से बच गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार भूरा इश्फाक लाला और सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कार चालक को भी मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details