मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पर हुसैनगंज के पास एक कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई. जिसके बाद कार एक घर में जा घुसी. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा कार का ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ.
जानकारी के मुताबिक, मसूरी-देहरादून मार्ग हुसैनगंज के पास UP 14 CC 4357 नंबर की कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क किनारे एक घर के अंदर जा घुसी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, घर का एक हिस्सा भी टूट गया. हादसे में कार में सवार युवक और युवती चोटिल हो गए. बताया जा रहा है कि कार मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी. तभी अचानक कार का ब्रेक फेल हो गया और ये हादसा हुआ.