उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS ने लगाया स्तन कैंसर परीक्षण शिविर, 79 महिलाओं की हुई स्क्रीनिंग - ऋषिकेश स्वास्थ्य समाचार

टिहरी विस्‍थापित पशुलोक व सर्वहारानगर क्षेत्र में स्तन कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरुक किया गया.

camp organiged by aiims rishikesh, स्वास्थ्य शिविर ऋषिकेश न्यूज
स्तन कैंसर को लेकर AIIMS ने लगाया स्वास्थ्य शिविर .

By

Published : Nov 30, 2019, 3:25 PM IST

ऋषिकेश: AIIMS के इंटिग्रेटेड ब्रेस्ट कैंसर क्लीनिक (आईबीसीसी) और नेशनल हेल्‍थ मिशन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में टिहरी विस्‍थापित पशुलोक व सर्वहारानगर क्षेत्र में स्तन कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 79 महिलाओं की जांच की गई. शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर को लेकर जागरुक किया गया.

एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि महिलाओं में स्वास्‍थ्य के प्रति जागरुकता की कमी से ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि AIIMS ऋषिकेश में स्‍थापित की गई स्पेशल इंटिग्रेटेड ब्रेस्ट कैंसर क्लीनिक एक ऐसी आधुनिक क्लीनिक है, जहां पर एक ही छत के नीचे सभी तरह के परीक्षण उपलब्ध हैं. परीक्षण के बाद क्लीनिक में ही महिलाओं में स्तन कैंसर का उपचार शुरू कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें-देहरादून: रेलवे ने दृष्टिबाधित यात्रियों को दी सौगात, स्टेशन पर लगाया ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप

वहीं आईबीसीसी प्रमुख प्रोफेसर बीना रवि की देखरेख में शिविर में 79 महिलाओं की ‌स्क्रीनिंग की गई. जिनमें से 12 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की आशंका के मद्देनजर उन्हें मैमोग्राफी के लिए आईबीसीसी एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details