विकासनगर: जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग बारिश के दौरान भूस्खलन होने से बंद हो जाता है. जिसके कारण से स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की ओर से नियुक्त कंसलटेंट द्वारा जजरेड के पास 257 मीटर लंबा केबल ब्रिज का निर्माण करवाने की कवायद चल रही है. ब्रिज निर्माण के बाद लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी.
दरअसल, बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की समस्या हो जाती है. वहीं, बारिश के दिनों में जौनसार बावर के किसानों को अपनी फसलों को मंडी तक पहुंचाने जाना होता है. ऐसे में भूस्खलन होने से किसानों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लोक निर्माण विभाग की ओर से नियुक्त कंसलटेंट द्वारा जजरेड के पास 257 मीटर लंबा केबल ब्रिज का निर्माण करवा कर लोगों को भूस्खलन की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.