देहरादूनः कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल टूटने के बाद के सेफ्टी ऑडिट पर सवाल उठ रहे हैं. पुल टूटने के बाद कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने संबंधित आपदा सचिव को कड़ी फटकार लगाई थी. उन्होंने सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर जवाब मांगा. उनके एक्शन के बाद सांसद और विभागों के मंत्री भी नदियों में हो रहे खनन को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं. अब पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने भी ऋतु खंडूड़ी के गुस्से को जायज ठहराया है.
ऋतु खंडूड़ी के गुस्से को सतपाल महाराज ने सही ठहरायाःलोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने कोटद्वार में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. महाराज ने कहा कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया है. जिस तरह से नदियों में लगातार खनन हो रहा है, वो भी इस घटना की एक बड़ी वजह हो सकता है. वो भी अधिकारियों को कई बार पुलों के सेफ्टी ऑडिट को लेकर के दिशा निर्देश दे चुके हैं.
उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी पूरी संभावना है कि पुलों के नीचे लगातार हो रहे खनन की वजह से पुल कमजोर हो रहे हैं. नदियों और नहरों का चैनेलाइजेशन न होना भी इसकी एक बड़ी वजह है. जिसको लेकर वो त्वरित गति से कार्रवाई करने जा रहे हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी पुलों के फाउंडेशन को चेक किया जाए. जिस पुल की फाउंडेशन कमजोर है, उसको तत्काल ही रिपेयर किया जाए.
ये भी पढ़ेंः'मिस्टर सिन्हा, मुझे तुरंत समाधान चाहिए'...मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, आपदा सचिव को फटकार
लोनिवि देगी हाईकोर्ट में प्रेजेंटेशनःसतपाल महाराज का कहना है कि वो जल्द ही विभाग के माध्यम से हाईकोर्ट में अपना एक प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं. नदियों में मैनुअली रिवर ट्रेनिंग कैसे की जाए? इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. क्योंकि, नदियों में होने वाले रिवर ट्रेनिंग में मशीनें इस्तेमाल होंगी. जिसको लेकर विभाग हाईकोर्ट के सामने अपनी प्रेजेंटेशन देगा. हाईकोर्ट से स्पष्ट आदेश लेगा कि किस तरह से नदियों में चुगान किया जाए. ताकि, नदियों और नहरों में जमा होने वाले गाद, मलबा या रेत बजरी को हटाकर उसे चैनेलाइज किया जाए जा सके.