देहरादून: उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का एक दिवसीय महाधिवेशन आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रमुख सचिव लोक निर्माण आरके सुधांशु मौजूद रहे. वहीं, संघ की तमाम मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी अपनी बातें रखी और आरके सुधांशु ने भी मांगों पर अपनी सहमति जताई.
महाधिवेशन में डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने सालों से लंबित अपनी मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन के सामने मांग पत्र रखा. इस अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रमुख सचिव लोक निर्माण आरके सुधांशु मौजूद रहे. वहीं, संघ की तमाम मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी अपनी बातें रखी. आरके सुधांशु ने भी संघ की मांगों पर अपनी सहमति जताई.
महाधिवेशन में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष आरएस मेहरा ने कहा पिछले कई दशकों से लोक निर्माण विभाग में ऐसे जूनियर इंजीनियर हैं, जो दुर्गम इलाकों में कार्यरत हैं. इसकी मुख्य वजह प्रदेश का ट्रांसफर एक्ट है, जो तकनीकी कर्मचारी के लिए अलग होना चाहिए. जिसको लेकर आज प्रमुखता से मांग रखी गई है.