मंत्री गणेश जोशी का राहुल गांधी पर निशाना. मसूरी:सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि लगातार राहुल गांधी बहकी सी बातें कर रहे हैं, और ऐसी स्थिति में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कोई क्या उम्मीद कर सकता है. दरअसल, कांग्रेस द्वारा धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल को फेल बताए जाने के ऊपर गणेश जोशी से सवाल किया गया था, जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने ये उत्तर दिया.
मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनने चश्मे का नंबर बदलने की सलाह भी दी. जोशी ने कहा कि ये लोग देखें कि एक साल में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कितने ऐतिहासिक काम किए हैं.
पढ़ें-Rahul Gandhi Press Conference : मोदी-अडाणी पर सवाल उठाए तो मुझे संसद से बाहर किया: राहुल
ये पहली बार नहीं है जब मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर ऐसी टिप्पणी की है. अभी कुछ दिन पहले ही मसूरी में ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में लेक्चर के दौरान पेगासस जासूसी मामले पर पलटवार करते हुए कहा था कि भारत में जनता राहुल की सुनती नहीं है तो वो जब भी विदेश जाते हैं तो अपने देश और प्रधानमंत्री के खिलाफ ही बोलते हैं.
यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी सत्ता में आकर सेवा करती है और कांग्रेस पार्टी सत्ता में आकर दलाली करना शुरू कर देती है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के लिए बंटी बबली जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. उन्होंने अपने बयान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या को शहादत नहीं बल्कि दुर्घटना करार दिया था, जिसको लेकर कांग्रेस ने काफी हंगामा भी किया था.
गौर हो कि, हाल ही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. जनप्रतिनिधि कानून के तहत लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी है. राहुल गांधी केरल के वायनाड संसदीय सीट से सांसद थे. ये फैसला गुजरात के सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनाए गए फैसले के बाद लिया गया, जहां कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी.