मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी एमपीजी कॉलेज का निरीक्षण कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया. इस दौरान गणेश जोशी विपक्ष पर हमला करने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है. वह अपना काम कर रहे हैं. वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार ने बताया कि कॉलेज में कई महत्वपूर्ण विषयों की कमी है. इस कारण छात्र-छात्राओं को देहरादून व अन्य जगह पढ़ने के लिए जाना पड़ रहा है. जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जल्द कॉलेज की समस्याओं को दूर करने के साथ ही शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज में रोजगारपरक विषयों को शामिल करने के लिए जल्द उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक की जाएगी. गणेश जोशी ने कहा कि कॉलेज के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
पूर्व में भी कॉलेज को 80 लाख रुपए दिए गए थे, जिससे कि कॉलेज को अपग्रेड किया जा सके. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है. वह अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सभी दल एक हो गए थे परंतु उससे कुछ नहीं हुआ.