देहरादून: अनारवाला एवं कुठालगेट पेयजल योजनाओं (Drinking Water Scheme )को जल्द से जल्द शुरू किए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने समीक्षा बैठक की. वही, मंत्री ने कहा कि अनारवाला एवं कुठालगेट पेयजल योजना की स्वीकृति से क्षेत्र में पेयजल की समस्या (drinking water problem) का निराकरण होगा. इन योजनओं से अनारवाला, नयागांव, मालसी तथा कुठालगेट क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा.
बैठक में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों पेयजल योजनाओं पर तेजी से कार्य प्रारम्भ करें, ताकि क्षेत्र की जनता को शीघ्र योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. बता दें कि कुठालगेट पेयजल योजना (Kuthalgate Drinking Water Scheme) के लिए 224.53 लाख और अनारवाला पेयजल योजना के लिए 171.23 लाख की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है.