मसूरी छात्रसंघ सम्मान समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी: एमपीजी कॉलेज में आज छात्र सम्मान समारोह और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि रूप में मौजूद रहे. इसी बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी छात्रों के साथ थिरकते नजर आए. इसके अलावा कार्यक्रम में यूपीएससी में 536 वीं रैक हासिल करने वाले माधव भारद्वाज को सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम के मौके पर एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष प्रीतमलाल और महामंत्री रचित रावत ने कैबिनेट मंत्री को कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही एमपीजी कॉलेज के प्रांतीयकरण करने और खेल मैदान निर्माण करने की मांग की. इसके अलावा कॉलेज में अंशकालिक शिक्षकों का वेतन संविदा शिक्षक कर्मचारियों के सामान किए जाने की भी बात रखी.
दीप प्रज्वलित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ये भी पढ़ें:Sainya Dham: नवंबर तक बन जाएगा सैन्यधाम, 50 फीसदी से ज्यादा काम हुआ पूरा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि भारत देश युवाओं का देश है. आज भारत के युवाओं ने विज्ञान ,शिक्षा , स्वास्थ्य सेवाएं, एग्रीकल्चर सहित कई क्षेत्रों में आयाम स्थापित किए हैं. साथ ही विदेशों में सबसे ज्यादा भारत के युवा कार्यरत हैं और सैनिक क्षेत्र में भी नौजवानों ने अलग आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने बताया कि जब यूक्रेन में युद्व के दौरान भारत के कई युवा छात्र फंस गए थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए सभी छात्रों को सकुशल देश लाने का काम किया था. पीेम मोदी हमेसा बच्चों के साथ हैं और बच्चे भी उनके साथ हमेशा खड़े हैं.
एमपीजी कॉलेज में आज छात्र सम्मान समारोह और फ्रेशर पार्टी का आयोजन ये भी पढ़ें:मसूरी को 178 लाख की सौगात, गणेश जोशी ने किया दून विहार पेयजल योजना का लोकार्पण