देहरादूनःस्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सभागार देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को राज्यभर के अनाथालयों में रह रहे हजारों अनाथ बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि सूबे में विभिन्न अनाथालयों में हजारों की संख्या में अनाथ बच्चे एवं युवा रह रहे हैं, जिन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को बाल विकास विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ जल्द सचिव स्तरीय बैठक करने के निर्देश दिए. ताकि अनाथों को योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके. बैठक में मंत्री रावत ने अधिकारियों को स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम जारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारी जिले से लेकर ब्लॉक स्तर के अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लेंगे. जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा.