उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Budget Session: सदन में परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - देहरादून ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की सदन में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने सांस लेने हो रही दिक्कत के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल अस्पताल पहुंचकर चंदन राम दास के स्वास्थ्य का हाल जाना.

Cabinet Minister Chandan Ram Das
Cabinet Minister Chandan Ram Das

By

Published : Jun 15, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 9:08 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की सदन में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने सांस लेने हो रही दिक्कत के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सदन में कैबिनेट मंत्री को घुटन महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सदन से बाहर लाया और विधानसभा कुछ देर विधानसभा की गैलरी में बैठाया गया.

लेकिन जब उन्हें कोई राहत नहीं मिली तो एंबुलेंस बुलाकर सीधे मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के जनसंपर्क अधिकारी अंकित नागरकोटी ने फोन पर बताया कि मंत्री को सदन के भीतर घुटन महसूस हो रही थी. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल अस्पताल पहुंचकर चंदन राम दास के स्वास्थ्य का हाल जाना.

परिवहन मंत्री से मिले धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल.

पढ़ें-विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू, यशपाल आर्य बोले- कर्ज से श्रीलंका जैसी न हो हालत

अंकित नागरकोटी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से व्यस्तता के कारण उनकी दिनचर्या बेहद प्रभावित हुई है, जिससे उन्हें बुखार और सदन में उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही थी. फिलहाल मंत्री उनकी सहेत में सुधार हो रहा है. बता दें कि सदन की कार्यवाही उत्तराखंड विधानसभा भवन के अस्थाई बिल्डिंग में चल रहा है. यहां पर सुविधाओं का काफी अभाव है. सदन में 70 विधायकों के बैठक के लिए बहुत ज्यादा जगह नहीं है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details