देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कारोबार कर रहे 1000 से ज्यादा व्यापारियों पर केंद्र सरकार का सेंट्रल और सर्विस टैक्स बकाया चल रहा है. व्यापारियों से करोड़ों रुपये का बकाया टैक्स वसूलने के लिए सरकार पूर्व के मामलों को खत्म कर व्यापारियों को जल्द से जल्द टैक्स अदा करने का समय दे रही है. सरकार की इस पहल के कारण अब एक महीने का समय व्यापारियों को मिला है. अब तक 40 व्यापारियों ने अपने पुराने लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आवेदन किया है.
देश में जीएसटी लागू होने से पहले केंद्रीय उत्पाद और सर्विस टैक्स की चोरी पर केंद्रीय एक्साइज और सर्विस टैक्स विभाग ने प्रदेश में जांच-पड़ताल की. इस जांच से लगभग ऐसे 1000 से अधिक व्यापारियों के बकाया टैक्स मामले संज्ञान में आए, जिन पर 2400 करोड़ से अधिक का बकाया है. देश में जीएसटी लागू होने के बाद सभी टैक्सों को एक ही रूप में शामिल करने के बाद अब सरकार सभी विवादित मामलों के निस्तारण की कार्रवाई में जुटी है. इसके तहत व्यापारियों को अपने बकाया टैक्स भुगतान करने के लिए 31 दिसंबर तक 40 से 70 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.