देहरादूनः चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी मई महीने से यात्रा का आगाज होने जा रहा है. इसी कड़ी में केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम के लिए अभी तक 11,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हवाई टिकट की बुकिंग करा दी है. जो कोरोना संक्रमण के दौर में यात्रा सीजन के लिए अच्छे संकेत हैं.
गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के जीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि हर दिन अच्छी खासी संख्या में लोग केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन हवाई टिकट बुक करा रहे हैं. हालांकि, बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने में अभी 1 माह से ज्यादा का समय बचा है. लेकिन, अभी से हवाई टिकटों की 70% बुकिंग ऑनलाइन हो चुकी है.