उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही हवाई टिकटों की बंपर बुकिंग - heli service tickets got bumper booking

केदारनाथ धाम के लिए अभी तक 11,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हवाई टिकट की बुकिंग कराई है.

kedarnath heli service
केदारनाथ हेली सेवा

By

Published : Apr 15, 2021, 1:52 PM IST

देहरादूनः चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी मई महीने से यात्रा का आगाज होने जा रहा है. इसी कड़ी में केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम के लिए अभी तक 11,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हवाई टिकट की बुकिंग करा दी है. जो कोरोना संक्रमण के दौर में यात्रा सीजन के लिए अच्छे संकेत हैं.

गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के जीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि हर दिन अच्छी खासी संख्या में लोग केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन हवाई टिकट बुक करा रहे हैं. हालांकि, बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने में अभी 1 माह से ज्यादा का समय बचा है. लेकिन, अभी से हवाई टिकटों की 70% बुकिंग ऑनलाइन हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंःजैसे-तैसे खड़े हो रहे टूरिज्म सेक्टर पर फिर कोरोना का 'धक्का', 40 फीसदी बुकिंग कैंसिल

बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा केदार की चल विग्रह डोली उखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी. 15 मई को बाबा की डोली गौरीकुंड पहुंचेगी. वहीं, 16 मई को बाबा की डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी. जिसके बाद 17 मई की सुबह 5 बजे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details