उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजब! MV एक्ट में उत्तराखंड पुलिस ने काटा भैंसा बुग्गी का चालान - भैंसा बुग्गी का चालान

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट में उत्तराखंड पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का ही चालान कर दिया. जिसके बाद यह चालान सहसपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि बाद में पुलिस ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे कैंसिल कर दिया है.

भैंसा बुग्गी का हुआ चालान

By

Published : Sep 15, 2019, 6:39 PM IST

विकासनगर: पुलिस द्वारा चालान करने की एक बड़ी ही गजब घटना सामने आई है. वाहनों के लिए बने नियम कायदों को अब पुलिस जानवरों पर भी अप्लाई करने लगी है. विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में एक हजार का चालान काट दिया है.

भैंसा बुग्गी का हुआ चालान

दरअसल, गश्त के समय पुलिस को नदी के पास एक लावारिस भैंसा बुग्गी खड़ी दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने भैंसा बुग्गी का मोटर वाहन एक्ट में चालान काट दिया गया. किसान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस दौरान भैंसा बुग्गी पर रखा उसका सामान भी कहीं फेंक दिया गया. बता दें कि एमवी एक्ट में भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है.

पढे़ं-पॉलिथीन को रोकने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, हर परिवार को बांटेगा कपड़े के बैग

इस संबंध में थाना सहसपुर के एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि दरोगा द्वारा गलती से मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काटा गया है. यह भूल हुई है, जो चालान काटा गया वह कैंसिल कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details