विकासनगर: पुलिस द्वारा चालान करने की एक बड़ी ही गजब घटना सामने आई है. वाहनों के लिए बने नियम कायदों को अब पुलिस जानवरों पर भी अप्लाई करने लगी है. विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में एक हजार का चालान काट दिया है.
दरअसल, गश्त के समय पुलिस को नदी के पास एक लावारिस भैंसा बुग्गी खड़ी दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने भैंसा बुग्गी का मोटर वाहन एक्ट में चालान काट दिया गया. किसान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस दौरान भैंसा बुग्गी पर रखा उसका सामान भी कहीं फेंक दिया गया. बता दें कि एमवी एक्ट में भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है.