उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई से नेताओं के घर का भी बिगड़ा बजट, ये बोलीं राज्यमंत्री रेखा आर्य - महंगाई से परेशान आम आदमी

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण हर चीज महंगी होती जा रही है. जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. रसोई गैस के दाम बढ़ने ने लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. बीजेपी के मंत्री खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास रेखा आर्य
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास रेखा आर्य

By

Published : Feb 22, 2021, 5:20 PM IST

देहरादून: इन दिनों पेट्रोल-डीजल के साथ खाद्य तेल, दाल-चावल और रसोई गैस के दाम भी आसमान छू रहे हैं. महंगाई के इस तड़के ने न सिर्फ आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, बल्कि जनप्रतिनिधियों पर भी असर पड़ा है. उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य भी मानती हैं कि जिस तरह से महंगाई की बढ़ रही है उससे उनके घर का बजट भी बिगड़ गया है.

महंगाई से मंत्री भी त्रस्त !

पढ़ें-उत्तराखंड नव निर्माण सेना ने फूल और टॉफी बांटकर किया महंगाई का विरोध

मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी बढ़ गया है. जिसका असर रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर पड़ रहा है. यानी वो भी महंगी हो रही हैं. ऐसे में उनके घर के बजट पर भी महंगाई का कहीं न कहीं असर है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द से जल्द इसका कोई न कोई विकल्प जरूर तलाशेगी और आम आदमी के साथ उन्हें भी महंगाई से राहत मिलेगी.

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बीते एक महीने से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. विपक्षी दल महंगाई को मुद्दा बनाकर आए दिन सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तराखंड में इस समय पेट्रोल की कीमत 89 रुपए तक पहुंच चुकी है. वहीं कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से भी ऊपर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details