उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर ताल ठोकेगी बसपा

उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक सियासी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई. वहीं, बसपा इस बार 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

assembly elections
विधानसभा चुनाव

By

Published : Nov 20, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:17 PM IST

देहरादून: बसपा ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अंतिम निर्णय बसपा सुप्रीमो मायावती लेंगी.

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में बसपा सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में है. इसलिए इस बार बसपा के बगैर उत्तराखंड में सरकार नहीं बनने वाली है.

विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर ताल ठोकेगी बसपा

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने 2002, 2007 और 2012 का जिक्र करते हुए कहा कि बीते चुनावों में बसपा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हालांकि, मोदी लहर आने से भले ही बसपा का वोट परसेंटेज जरूर घटा, लेकिन बसपा के कैडर वोट बैंक में कोई फर्क नहीं पड़ा है. उन्होंने बताया कि 2022 के चुनावों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश सभी विधानसभा, सेक्टर और बूथ कमेटियों पर कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं. उन्होंने स्वर्गीय काशीराम का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ही बसपा का गठन करने से पूर्व यह फार्मूला कार्यकर्ताओं को दिया था. उसी फार्मूले पर अब भाजपा और कांग्रेस चल रही है.

ये भी पढ़ें :हरदा के बिजली पानी फ्री किए जाने की घोषणा का हीरा सिंह बिष्ट ने किया समर्थन

बता दें कि 2002 के विधानसभा चुनावों में बसपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी, उसके बाद 2007 में सीटे बढ़कर आठ पर पहुंच गई थी. इधर, 2012 में बसपा को सिर्फ तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनावों में मोदी मैजिक के चलते पार्टी की उम्मीदों पर पानी फिर गया था. अब तक प्रदेश के मैदानी जिलों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर में बसपा अपनी उपस्थिति दर्ज कराती आई है. जिसके बाद आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए बसपा अपनी तैयारियों में जुट गई है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details