देहरादून:डीजीपी के नाम से 10 लाख रुपए ठगने वाला दौलत कुंवर की गिरफ्तारी के बाद अब उसके बेटे को भी गिरफ्तारी किया गया है.दौलत कुंवर के बेटे शिवम कुंवर को केसरी बिहार वार्ड विकासनगर से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शिवम कुंवर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया. साथ ही आरोपी दौलत कुंवर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
6 फरवरी को विकास नगर थाना में सतीश कुमार ने अपने सहयोगी संजय सिंह कटारिया शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि दौलत सिंह कुंवर और बेटे शिवम ने पीड़ित और उसके साथी को थाना प्रेमनगर में पंजीकृत मुकदमे में डीजीपी और पुलिस के अन्य अधिकारियों के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपए ऐंठने लिए थे.
साथ ही पीड़ित और उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने दौलत सिह कुंवर को मंगलवार को केसरी बिहार थाना विकासनगर से गिरफ्तार किया था. वहीं, उसके बेटे को विकासनगर से गिरफ्तार की है.
पढे़ं-UKSSSC Paper Leak: HC से हाकम सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने सरकार और एसआईटी से मांगा जवाब
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया विकासनगर पुलिस ने दौलत कुंवर के 24 वर्षीय बेटे शिवम कुंवर को विकासनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्ज़े से 12000 रुपए, घटना में प्रयोग एक ऑल्टो कार और कई काजगात बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है. आने वाले समय और भी रिकवरी की जाएगी. साथ ही आरोपी दौलत कुंवर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा सकती है.