ऋषिकेशः बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री सोनू निगम और उनकी पत्नी मधुरिमा मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. दोनों ने ऋषिकेश में महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गंगा पूजन भी किया. महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने उन्हें गोमुख का जल भी भेंट किया. बताया जा रहा है कि वह किसी निजी कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश पहुंचे.
पत्नी संग ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, बोले- मां गंगा बुलाती हैं इसलिए आता हूं - Meeting with Mahant Ravi Prapannacharya Maharaj in Rishikesh
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपने निजी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने गंगा तट पर पूजा अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी मधुरिमा भी थीं.
जानकारी के तहत, सोनू निगम अपनी पत्नी मधुरिमा के साथ अपने निजी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने महंत रवि प्रपन्नाचार्य से मुलाकात की. सोनू निगम ने ऋषिकेश आगमन पर सर्वप्रथम शीशम झाड़ी स्थित गंगा तट पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान सोनू निगम ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि पद्मश्री मिलने के बाद मुझे गोमुख का पवित्र जल संत के हाथों मिल रहा है. गंगा मां मुझे ऋषिकेश बुलाती हैं.
ये भी पढ़ेंः स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने की रामगंगा बांध की सैर, लोगों की समस्याएं भी सुनीं
गौरतलब है कि 28 मार्च को बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू को कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिया गया.