देहरादून: टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी सुपर हिट और चर्चित फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास जफर ने खास रिश्तेदारों और परिवारजनों की मौजूदगी में बीते दिनों राजधानी देहरादून में निकाह किया. बता दें कि अली अब्बास देहरादून के ही रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि अली अब्बास की बेगम का नाम अलीसिया है. वहीं, वह एक फ्रांस में बसे ईरानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. निकाह में बेहद ही सीमित संख्या में उनके और अलीसिया के रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए. फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने खास रिश्तेदारों और परिवारजनों की मौजूदगी में बीते 3 जनवरी को राजधानी देहरादून में निकाह किया.