उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने दून में किया निकाह - देहरादून में हुआ अली अब्बास जफर का निकाह

मशूहर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने खास रिश्तेदारों और परिवारजनों की मौजूदगी में बीते 3 जनवरी को राजधानी देहरादून में निकाह किया. निकाह में बेहद ही सीमित संख्या में उनके और अलीसिया के रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए.

dehradun
अली अब्बास जफर ने दून में किया निकाह

By

Published : Jan 6, 2021, 10:46 AM IST

देहरादून: टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी सुपर हिट और चर्चित फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास जफर ने खास रिश्तेदारों और परिवारजनों की मौजूदगी में बीते दिनों राजधानी देहरादून में निकाह किया. बता दें कि अली अब्बास देहरादून के ही रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि अली अब्बास की बेगम का नाम अलीसिया है. वहीं, वह एक फ्रांस में बसे ईरानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. निकाह में बेहद ही सीमित संख्या में उनके और अलीसिया के रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए. फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने खास रिश्तेदारों और परिवारजनों की मौजूदगी में बीते 3 जनवरी को राजधानी देहरादून में निकाह किया.

निर्देशक अली अब्बास जफर ने दून में किया निकाह

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और म्यूजिक कंपोजर मिठून की जोड़ी फिर आई साथ, न्यू एल्बम मचा रहा धमाल

कोरोना काल के चलते उसके अन्य खास दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनके निकाह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर देखा. बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियों ने उन्हें और अलीसिया को निकाह की ढेर सारी बधाइयां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details