उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: नगर पालिका बोर्ड बैठक में सफाई व्यवस्था सहित कई अहम प्रस्ताव पारित - डोईवाला नगर पालिका

नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया.

डोईवाला नगर पालिका बोर्ड बैठक

By

Published : Mar 8, 2019, 1:16 AM IST

डोईवाला: बुधवार को नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. जिसमें स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, निर्माण और कई अन्य कार्यों से संबंधित प्रस्ताव को रखा गया. वहीं बोर्ड की इस बैठक में एक हजार एलइडी लाइट के अलावा वार्ड नम्बर 1 के मार्ग का नाम सावरकर मार्ग और वार्ड नम्बर 17 के मुख्य मार्ग का नाम अवंती बाई लोधी मार्ग से बदले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.

डोईवाला नगर पालिका बोर्ड बैठक

सभासदों ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाया गया और 12 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. बैठक में पथ स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, कीटनाशक की खरीद के साथ-साथ सभी 20 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के का प्रस्ताव पारित किया गया.

पढ़ें:अजय भट्ट बोले- एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले देश के साथ नहीं

वहीं बैठक में नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत निजी भूमि पर लगने वाले हाट बाजार से 2000 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिए जाने, सार्वजनिक भूमि पर लगने वाले हाट बाजार को चयनित किए जाने और वार्षिक ठेका दिए जाने पर भी चर्चा की गई. इसके आलावा आउटसोर्स कर्मियों की सेवा अवधि 30 मार्च 2020 तक बढ़ाए जाने को लेकर भी स्वीकृति दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details