उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग से हटेंगे अंधे मोड़, सफर होगा आसान

By

Published : May 30, 2020, 4:25 PM IST

Updated : May 30, 2020, 6:24 PM IST

लोक निर्माण विभाग ने देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर दुर्घटना संभावित खतरनाक सात-मोड़ और काली मंदिर मोड़ को समाप्त करने की कवायद की जा रही है.

हटेंगे अंधे मोड़
हटेंगे अंधे मोड़

ऋषिकेश: लोक निर्माण विभाग ने देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर आने वाले खतरनाक अंधे मोड़ में शामिल सात-मोड़ और काली मंदिर मोड़ को समाप्त करने की कवायद में लगा है. रास्ते में आने वाले पेड़ों को विभाग ने काटने के लिए चिन्हित कर लिया है. जिसको केंद्र सरकार से अनुमति भी मिल गई है.

बता दें कि, ऋषिकेश-देहरादून स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले खतरनाक मोड़ों को समाप्त करने की कवायद तेज हो गई है. जिसके तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्घटना संभावित दो स्थानों को ब्लैक स्पॉट सात-मोड़ और काली मंदिर मोड़ को चिन्हित किया गया है. जिसको लेकर विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. ऐसे में स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मोड़ों को सीधा करने का कार्य शुरू कर दिया है.

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग से हटेंगे अंधे मोड़

अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने बताया कि सरकार के द्वारा केंद्रीय सड़क निधि से सात-मोड़ के लिए 1 करोड़ 52 लाख और काली मंदिर मोड़ के लिए 1 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के बाद देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर खतरनाक मोड़ खत्म हो जाएंगे. जिससे सड़क पर दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाएगी.

Last Updated : May 30, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details