देहरादून:कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में सुबह 7 से 1 बजे तक सभी दुकानदारों को आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर अब दुकानदार कालाबाजारी करते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार शिकायतें आ रही है कि बाजारों में सामान ओवर रेट पर बेचा जा रहा है.
जिला प्रशासन मामले में संज्ञान लेते हुए शनिवार से दोबारा चेकिंग अभियान चलाएगा. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शासन प्रशासन ने भी आदेश जारी किए हुए हैं कि कोई भी सामान ओवर रेट पर नहीं बेचेगा. यदि इस तरह कोई मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. अब दोबारा से इस तरह की शिकायत आ रही है.