उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कालाबाजारी की आ रही शिकायतें, दोबारा चेकिंग अभियान चलाएगा प्रशासन - काला बाजारी के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान समाचार

कालाबाजारी की लगातार आ रही शिकायतों को लेकर देहरादून जिला प्रशासन सतर्क है. शनिवार को दोबारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

dehradun corona lockdown news, देहरादून काला बाजारी समाचार
कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन सख्त.

By

Published : Apr 24, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 10:48 AM IST

देहरादून:कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में सुबह 7 से 1 बजे तक सभी दुकानदारों को आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर अब दुकानदार कालाबाजारी करते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार शिकायतें आ रही है कि बाजारों में सामान ओवर रेट पर बेचा जा रहा है.

कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन सख्त.

जिला प्रशासन मामले में संज्ञान लेते हुए शनिवार से दोबारा चेकिंग अभियान चलाएगा. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शासन प्रशासन ने भी आदेश जारी किए हुए हैं कि कोई भी सामान ओवर रेट पर नहीं बेचेगा. यदि इस तरह कोई मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. अब दोबारा से इस तरह की शिकायत आ रही है.

यह भी पढ़ें-मधुशाला बंद होने से रुके बाल शोषण के मामले, ऊषा नेगी EXCLUSIVE

बता दें कि, लॉकडाउन की शुरुआत में सभी दुकानदारों को केवल 7 बजे से सुबह 11 बजे तक दुकानें खोलने की छूट थी. इस दौरान भी दुकानदार ओवर रेट में सामान बेच रहे थे. जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चेकिंग अभियान चलाया था. साथ ही ओवर रेट पर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.

Last Updated : Apr 25, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details