उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 42, अब तक 2 की मौत

ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा 42 पहुंच गया है.

ऋषिकेश एम्स
ऋषिकेश एम्स

By

Published : May 19, 2021, 9:45 PM IST

ऋषिकेश: पूरे भारत के साथ उत्तराखंड में भी लगातार ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ऋषिकेश एम्स में अब तक ब्लैक फंगस से 42 मरीज मिल चुके हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है.

एम्स ऋषिकेश से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एम्स के अंदर बनाए गए ब्लैक फंगस के 30 बेड का वॉर्ड फुल हो चुका है. स्थिति ऐसी है कि 9 मरीजों को दूसरे वॉर्ड में भर्ती किया गया है. सभी मरीजों पर ब्लैक फंगस के लिए गठित डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है.

पढ़ें-ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर

एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि अब तक एम्स में ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 39 मरीज एम्स में भर्ती हैं. जिसमें 21 उत्तराखंड से हैं 18 मरीज यूपी से हैं. जबकि ऋषिकेश निवासी एक महिला ब्लैक फंगस के उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details