ऋषिकेश: पूरे भारत के साथ उत्तराखंड में भी लगातार ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ऋषिकेश एम्स में अब तक ब्लैक फंगस से 42 मरीज मिल चुके हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है.
एम्स ऋषिकेश से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एम्स के अंदर बनाए गए ब्लैक फंगस के 30 बेड का वॉर्ड फुल हो चुका है. स्थिति ऐसी है कि 9 मरीजों को दूसरे वॉर्ड में भर्ती किया गया है. सभी मरीजों पर ब्लैक फंगस के लिए गठित डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है.