उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में मिला ब्लैक फंगस का एक नया मरीज, अब तक 587 संक्रमित

By

Published : Oct 2, 2021, 7:04 PM IST

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला है. जिसके बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़कर 587 हो गए हैं.

black fungus
black fungus

देहरादून: उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 587 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 132 लोग जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटे में एक नया केस सामने आए है. यह मरीज एम्स ऋषिकेश में मिला है.

बता दें कि उत्तराखंड में लंबे समय से ब्लैक फंगस के नए केस सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन बीते कुछ दिन से केस लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले थे तो आज एक और मरीज मिला है. ऐसे में प्रदेश में ब्लैक फंगस मरीजों का आंकड़ा 587 पहुंच गया है. राहत की बात ये है कि आज किसी की मौत नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: 16 दिन के नवजात शिशु में मिली एंटीबॉडी

देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभी तक कुल 546 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा एम्स ऋषिकेश में 413 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभी तक 132 लोगों की मौत हुई है. इसमें से ऋषिकेश एम्स में 97 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 375 मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details