उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: BJP कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर किया याद

मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया. डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकले थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर लिया था. 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी.

ETV BHARAT
BJP कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किया नमन

By

Published : Jun 23, 2020, 6:00 PM IST

मसूरी : तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी में जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कोरोना महामारी के चलते कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर किया याद

बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और महामंत्री कुशाल राणा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए लगातार काम किया गया. उन्होंने कहा कि उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है. डॉ. मुखर्जी ने सबसे पहले धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने नेहरू की तुष्टीकरण की नीति का विरोध किया था. साथ ही कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान को लेकर आंदोलन किया था, जिसके परिणाम स्वरूप कश्मीर से परमिट राज खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें:लेपर्ड कैट के बच्चे का मिला शव, जांच में जुटा वन विभाग

उन्होंने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक मिशन था कि भारत में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान हो. इसे वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा साकार किया गया. मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर पूरे देश में एक मिसाल कायम की गई. वहीं, देश की अखंडता के लिए मोदी सरकार द्वारा काम किया जा रहा है, जिसमें तीन तलाक को खत्म किया गया. आज पूरे विश्व में भारत एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details