मसूरी: त्रिवेंद्र रावत सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के मौके पर आखिरकार राज्यवासियों को बड़ा तोहफा मिल गया है. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के ऐलान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी.
मसूरी भाजपा के महामंत्री कुशाल राणा ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना प्रदेश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है. सीएम रावत ने आंदोलनकारी और प्रदेशवासियों को होली का तोहफा दिया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी ये भी पढ़ें:कुमाऊं की खड़ी होली पर 'कोरोना' संकट, होल्यारों ने मास्क पहन खेली होली
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद कांग्रेस कई सवाल खड़े कर रही है. अपने कार्यकाल में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस को अपनी जमीन खिसकी नजर आ रही है.
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने से पहाड़ का विकास होगा और पलायन रुकेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है. जैसे ही मूलभूत सुविधाएं पूरी होंगी, सीएम रावत गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने को घोषणा कर देंगे.