देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार के प्रवासियों को ट्रेन से वापस लाने के कदम को प्रदेश भाजपा ने सराहते हुए एक बड़ी चुनौती से भी प्रदेश सरकार को आगाह किया है. प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि अब तकरीबन 2 लाख युवा एक साथ पहाड़ चढ़ेंगे और ये स्थिति सरकार के लिए बहुत ही ज्यादा चुनौती भरी होने वाली है.
बता दें, जहां एक तरफ लगातार कांग्रेस कि तरफ से प्रवासियों को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे थे तो ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार द्वारा प्रवासियों को ट्रेन से लाने की पहल को भाजपा संगठन ने मौका देखते ही भुना दिया है. भाजपा ने एक तरफ जहां सरकार के इन प्रयासों पर सरकार की पीठ थपथपाई तो वहीं दूसरी तरफ सरकार को आने वाले खतरे से आगाह भी किया है.
पढ़े-कोविड-19: पुलिस के फर्ज को बयां करता 'जज्बा' गीत, CM ने किया विमोचन, जुबिन ने दी है आवाज