देहरादून: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसके लिए देशभर में भव्य तैयारियां की जा रही है. वहीं, हिंदू धर्म में सर्वोच्च शिखर पर बैठे 2 शंकराचार्यों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. शंकराचार्यों के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बहिष्कार पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ने कहा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश भर के साधु संत और शंकराचार्य हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा केवल कांग्रेस के 'शंकराचार्य' को राम मंदिर कार्यक्रम से दिक्कत हो सकती है.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में सनातन धर्म के दो बड़े शंकराचार्य उपस्थित नहीं रहेंगे. जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. अब इस बारे में उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रतिक्रिया दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा सारे संत, महात्मा, शंकराचार्य अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से केवल कांग्रेस के शंकराचार्य को समस्या हो सकती है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद हैं. वह लोग कभी भी श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद नहीं रहेंगे. उन्हें राम से कुछ लेना देना नहीं है.