उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ganesh Joshi Statement: इंदिरा-राजीव वाले बयान पर गणेश जोशी की फजीहत, पार्टी अध्यक्ष ने भी किया किनारा - BJP State President

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयान पर उत्तराखंड में सियासत गर्म है. जहां एक ओर कांग्रेस के नेता उन पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनके दिए बयान से किनारा कर लिया है. जिससे गणेश जोशी अपने दिए बयान से अलग-थलग पड़ गए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो वो पहले भी अपने बयानों से सुर्खियों में रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 11:31 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इंदिरा और राजीव गांधी की शहादत को एक्सीडेंट बताने वाले बयान को लेकर अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं. पार्टी के नेताओं का कहना है कि वो गणेश जोशी के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. वहीं कांग्रेस नेता गणेश जोशी के इस बयान से बख्शने के मूड में नहीं हैं और लगातार हमलावर हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बयान से किया किनारा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनके बयान से साफ किनारा कर लिया है. महेंद्र भट्ट का कहना है कि यह उनका निजी बयान है. पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या पर राज्य के मंत्री गणेश जोशी की टिप्पणी से पार्टी सहमत नहीं है. जिससे साफ है कि गणेश जोशी के बयान पर पार्टी ने भी उनसे पल्ला झाड़ दिया है.
पढ़ें-Ganesh Joshi Controversial Statement: सड़क छाप गुंडे की तरह बयान देते हैं गणेश जोशी- प्रीतम सिंह

हरीश रावत ने जमकर साधा निशाना: बीते दिनों कांग्रेस नेता हरीश रावत ने गणेश जोशी के बयान पर उनको जमकर घेरा था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि बीजेपी के नेता के इस बयान की प्रत्येक प्रबुद्ध देश के लिए समर्पित राष्ट्रभक्त को निंदा करनी चाहिए कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी की शहादत को उन्होंने एक हादसे का परिणाम बताया है. हरीश रावत यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे लिखा कि कल यह भाजपा के नेता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस की मौत को भी हादसे का परिणाम बताएंगे. इनके दिमाग से सत्ता के मद को उतारने की आवश्यकता है.
पढ़ें-Ganesh Joshi Controversial Statement: गणेश जोशी के बयान पर घमासान, हरदा बोले- सत्ता मद उतारना है जरूरी

प्रीतम ने बताया सड़क छाप गुंडा:वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इंदिरा और राजीव गांधी पर दिए बयान को लेकर गणेश जोशी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे सड़क छाप गुंडे का बयान करार दे दिया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि गणेश जोशी प्रदेश में मंत्री के पद पर जरूर विराजमान हैं, लेकिन उनका बौद्धिक स्तर और उनके द्वारा कही गई बात से नहीं लगता है कि एक मंत्री ने कोई बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयानों से ऐसा लगता है, जैसे कोई सड़क छाप गुंडा कोई बात कह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details