उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 अगस्त को जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, चुनावी रणनीति पर करेंगे 11 बैठक, देखें कार्यक्रम

2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सक्रिय हो गई है. इसी के मद्देनजर 20 अगस्त को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. साथ ही चुनावी रणनीति पर देहरादून-हरिद्वार में 11 बैठक करेंगे.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 18, 2021, 6:44 PM IST

देहरादूनःभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त (शुक्रवार) को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच रहे हैं. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय दौरे के दौरान वह हरिद्वार और देहरादून में अलग-अलग 11 बैठकों में शामिल होंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त को सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरेंगे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री और प्रदेश महामंत्री उनका स्वागत करेंगे. जौलीग्रांट में स्वागत के बाद भानियावाला, छिदरवाला, नेपाली फार्म, रायवाला, होटल गॉडविन तक अलग अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि जेपी नड्डा पहले दिन 20 अगस्त को सबसे पहले दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और महामंत्रियों की बैठक लेंगे. इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी द्वारा किया जाएगा. इसके बाद 2 घंटे तक सभी सांसदों और विधायकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक करेंगे. इस बैठक का संचालन कुलदीप कुमार करेंगे. इसके बाद सुरेश भट्ट के संयोजन में तीसरी बैठक में सभी मंत्री और विभिन्न समितियां मिलेंगी.

ये भी पढ़ेंः गणेश गोदियाल की दो टूक, सत्ता में आए तो हर उस कानून को समाप्त करेंगे जो जनता नहीं चाहती

मनवीर चौहान ने बताया कि 21 अगस्त (शनिवार) को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्व सैनिकों से संवाद एवं सैनिक सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम रायवाला के वुड्स रिजॉर्ट में आयोजित होगा. इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश भर के भाजपा के निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों, मेयर, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों व बीडीसी के अध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक भी सुनिश्चित की गई है.

वहीं, कार्यक्रम के अंतिम सत्र में साधु-संतों का अभिनंदन एवं आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया है. इसके अलावा जेपी नड्डा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, विचार परिवार के साथ बैठक एवं इकाई अध्यक्ष के आवास पर जलपान का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details