उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी समेत कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - Uttarakhand Assembly Election 2022

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान जेपी नड्डा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कर चुनाव को धार देंगे.

BJP National President JP Nadda
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Dec 26, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 1:14 PM IST

देहरादून: बीजेपी ने उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों शुरू कर दी हैं. इस बीच प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) तैयारियों की समीक्षा के लिए आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का संबोधन सुना. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड.

इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभाओं की दो अलग-अलग सत्रों में बैठक लेंगे, जोकि देहरादून राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में ही होनी है. बैठक के बाद जेपी नड्डा देर शाम कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर वापस दिल्ली लौट जाएंगे. गौर हो कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जमीनी स्थिति का जायजा के साथ ही संगठन के साथ बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश नेतृत्व के साथ ही निर्वाचन को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे.

पढ़ें-रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए होंगे जारी

साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों को धार देने के साथ ही जीत का मंत्र देंगे. जेपी नड्डा पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे और राज्य नेतृत्व से फीडबैक लेंगे. विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) से ठीक पहले नड्डा के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details