देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा. जहां एक ओर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर नियम 310 में चर्चा करने की मांग शुरू कर दी. हालांकि, सदन की कार्रवाई शुरू होते ही प्रश्नकाल का दौर था. जिसमें भाजपा के दो विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कंडवाल को भी सवाल पूछने थे. लेकिन कांग्रेस विधायकों के सदन में हंगामे की वजह से प्रश्नकाल आहूत नहीं हो पाया. जिसके बाद अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, देशराज कंडवाल और संजय गुप्ता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय बाहर धरने पर बैठ गए.
बीजेपी विधायकों का कहना है कि विधानसभा के बाहर गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. सदन के भीतर हरीश रावत के समर्थक हंगामा कर रहे हैं. जबकि, अगर ये इतना ही किसानों का हित चाहते तो सदन में प्रश्नकाल ठीक से चलने देते. जिससे किसानों के भुगतान का मुद्दा हल हो जाता. लेकिन, कांग्रेस नेताओं ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए सदन के भीतर प्रश्नकाल को चलने नहीं दिया.