देहरादूनःदेहरादून के एमडीडीए कार्यालय में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान भाजपा विधायक खजान दास (BJP MLA Khajan Das) ने स्मार्ट सिटी के कार्यों पर नाराजगी (expressed displeasure over works of smart city) जताई. उन्होंने कार्यों पर लापरवाही जताते हुए चेतावनी दी कि देहरादून में सभी सड़कें यदि 25 सितंबर तक गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो वह व्यापारियों को साथ लेकर घंटाघर पर धरना देंगे. उधर बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई.
राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमी रफ्तार पर आम जनता और व्यापारी वर्ग लगातार नाराज चल रहा है. वहीं, अब भाजपा के ही राजपुर विधायक खजान दास नाराज होकर मोर्चा खोल दिया है. भाजपा विधायक खजान दास ने कहा कि उनके द्वारा कई बार पत्राचार करना अधिकारियों से वार्ता करना और सरकार को अवगत कराने के बाद भी स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी नहीं आ रही है. इसके चलते शहर की जनता परेशानियों का सामना कर रही है. इसलिए अब उनके पास धरने पर बैठने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.