उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मांगा वोट, कांग्रेस पर लगाया मुस्लिमों को छलने का आरोप

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती वहाब कासमी ने मसूरी में गणेश जोशी के लिए प्रचार किया और मुस्लिम मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

BJP Minority Morcha seeks votes
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा

By

Published : Feb 4, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 3:55 PM IST

मसूरीःबीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती वहाब कासमी और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने मसूरी में बीजेपी के लिए वोट मांगा. साथ ही अल्पसंख्यकों की बीच जाकर बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए प्रचार किया. मोर्चा ने मुस्लिम मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुफ्ती वहाब कासमी ने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं देश का मुसलमान बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगा. बीजेपी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जो सबके विकास की बात करता है और उसने साबित भी किया है. उन्होंने कहा कि वो उत्तराखंड के प्रभारी होने के नाते सभी विधानसभा सीटों में भ्रमण कर मुस्लिम मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मांगा वोट.

ये भी पढ़ेंःमुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला BJP की 'झूठ की लाइब्रेरी' से निकला हुआ पन्ना- हरीश रावत

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनेगी और 60 पार का नारा पूरा होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुस्लिम मतदाता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगा. कांग्रेस ने देश के साथ मुसलमानों को छला है और उनका राजनीतिक लाभ लिया है, लेकिन किया कुछ नहीं.

इंतजार हुसैन ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार अल्पसंख्यकों के प्रति सकारात्मक रुख अपना कर नीतियां बना रही है. जिसका लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अब मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि उज्ज्वला योजना हो या अटल आयुष्मान योजना हो, सभी क्षेत्र में इसका लाभ अल्पसंख्यकों को मिला है.

Last Updated : Feb 4, 2022, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details