उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में रास्ते को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी के नेता, देखें वीडियो

हरिद्वार में बीते रोज देर शाम आसपास के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा करते हुए निर्माण शुरू कर दिया. निर्माण करने को लेकर मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. दो भाजपा नेताओं के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Dec 27, 2022, 6:44 PM IST

हरिद्वार में रास्ते को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी के नेता

हरिद्वार:ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर निर्माण करने का मामला सामने आया है. रास्ते पर निर्माण करने पर भाजपा नेता ने विरोध कर दिया, जिसके बाद मौके पर खूब हंगामा हो गया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता एजाज हसन और भाजपा कार्यकर्ता रियासत गौड के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई. बाद में आसपास के लोगों ने विवाद को शांत कराया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

ज्वालापुर में गुरुद्वारा रोड से लेकर मोहल्ला कड़च्छ तक नाले का पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है. बकरा मार्केट तक नाले को कवर करने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. अब मार्ग भी काफी चौड़ा गया है, तेलियान मोहल्ले से बर्फखाना बकरा मार्केट और कड़च्छ की तरफ निकलने वाले सार्वजनिक रास्ते के पास पुलिया टूट गई. जबकि अन्य जगहों से भी अब रास्ता खराब हो गया है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी का कहना है कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना BF.7 वेरिएंट से निपटने की तैयारी, मॉकड्रिल में ऐसी मिली व्यवस्थाएं

हत्या की धमकी:ज्वालापुर क्षेत्र में दो युवकों ने घर में घुसकर परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, अनिल अरोड़ा निवासी मोहल्ला लोधामंडी ने शिकायत देकर बताया कि सोमवार की देर रात प्रिंस, भानु उनके घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आए और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. ‌इसका विरोध किया तो दोनों ने उन्हें और पूरे परिवार को हत्या करने की धमकी दी. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details