देहरादून:लोकसभा चुनावों में प्रदेश की पांचों सीटों पर फतह करने वाली बीजेपी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. बीजेपी अब पंचायत चुनाव में भी क्लीन स्पीप करने की बात कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले एक तरफा जनादेश से साबित हो गया है कि लोगों ने बीजेपी को स्वीकार किया है, जिसका असर अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी दिखेगा.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न होने के बाद नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. भारतीय जनता पार्टी के सामने अब कांग्रेस कहीं भी टिकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को धूल चटाते हुए पूरे राज्य से कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर देगी.