उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस का होगा क्लीन स्वीप- बीजेपी - देवेंद्र भसीन

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को क्लीन स्वीप करने वाली उत्तराखंड बीजेपी का उत्साह इन दिनों सातवें आसमान पर है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी हाल ही में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी.

उत्तराखंड बीजेपी

By

Published : May 28, 2019, 2:27 PM IST

देहरादून:लोकसभा चुनावों में प्रदेश की पांचों सीटों पर फतह करने वाली बीजेपी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. बीजेपी अब पंचायत चुनाव में भी क्लीन स्पीप करने की बात कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले एक तरफा जनादेश से साबित हो गया है कि लोगों ने बीजेपी को स्वीकार किया है, जिसका असर अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी दिखेगा.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न होने के बाद नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. भारतीय जनता पार्टी के सामने अब कांग्रेस कहीं भी टिकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को धूल चटाते हुए पूरे राज्य से कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर देगी.

पढ़ें- उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति को विदेशों में मिलेगी पहचान, डेनमार्क से 6 सदस्यों की टीम पहुंची देवभूमि

बता दें, प्रदेश में इसी साल के अंत तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने है, जिसको लेकर बीजेपी में आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. निकाय चुनाव में संतोषजनक प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के लिए अब पंचायत चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने में काफी मुश्किल हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details