उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिसोदिया को बीजेपी ने दिया जवाब, कहा- आप नेता बहस करने लायक नहीं - मनीष सिसोदिया न्यूज

बीजेपी नेताओं ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को ऐसा चैंलेज स्वीकार नहीं है. मनीष सिसोदिया जब चाहे उनके बूथ कार्यकर्ता से बहस कर सकते हैं.

BJP leader Khazan Das news
BJP leader Khazan Das news

By

Published : Jan 4, 2021, 7:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की खुली बहस में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद से ही मदन कौशिक आप नेताओं के निशाने पर हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री खजान दास ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से बहस करने लायक नहीं है.

मनीष सिसोदिया को बीजेपी ने दिया जवाब.

खजान दास ने कहा कि पहले मनीष सिसोदिया बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य से बहस करें, तब आगे बात करें. उन्हें जवाब देने के लिए बीजेपी का बूथ कार्यकर्ता ही काफी हैं. वो जब चाहें बूथ कार्यकर्ता से बहस कर सकते हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को ऐसा चैंलेज स्वीकार नहीं है. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होगा. आप तो उत्तराखंड में न कही दिखेंगी और न टिकेगी.

पढ़ें-सिसोदिया से बहस को नहीं पहुंचे मदन कौशिक, मनीष बोले- चुनौती देने लायक नहीं राज्य सरकार

बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 'त्रिवेंद्र बनाम केजरीवाल मॉडल' पर खुली बहस करने के लिए उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को आमंत्रित किया है, जिसके लिए चार जनवरी को वो देहरादून भी पहुंचे थे. लेकिन उन्हें मदन कौशिक ने इस बहस में हिस्सा नहीं लिया था. इसके बाद मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तराखंड सरकार किसी भी तरह की चुनौती के सामने खड़े होने लायक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details