देहरादून: उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की खुली बहस में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद से ही मदन कौशिक आप नेताओं के निशाने पर हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री खजान दास ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से बहस करने लायक नहीं है.
खजान दास ने कहा कि पहले मनीष सिसोदिया बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य से बहस करें, तब आगे बात करें. उन्हें जवाब देने के लिए बीजेपी का बूथ कार्यकर्ता ही काफी हैं. वो जब चाहें बूथ कार्यकर्ता से बहस कर सकते हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को ऐसा चैंलेज स्वीकार नहीं है. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होगा. आप तो उत्तराखंड में न कही दिखेंगी और न टिकेगी.