देहरादून:पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीतने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान भाजपा अभियान चला रही है, जो 17 जून तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूर होने पर भाजपा द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में 'परिवार जन सम्पर्क अभियान' की शुरुआत हो चुकी है.
इस अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने की. इस अभियान से 10 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा गुरुवार को नैनीताल जिले के पश्चिम मंडल में पनियाली और नंदपुर गांव के बूथों पर परिवारों से संपर्क करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र व संकल्प पत्र दिया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी .इस मौके पर बंशीधर भगत ने आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत गोपाल सिंह राणा के पोल्ट्री फार्म का भी निरीक्षण किया.