उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चैंपियन पर गिर सकती है गाज, बीजेपी ने जारी किया नोटिस - चैंपियन वायरल वीडियो

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अपने ट्वीट में कहा है कि विधायक के इस कृत्य से पार्टी निजी तौर पर शर्मिंदा है. साथ ही इस मामले में विधायक चैंपियन को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि इस मामले में उनको पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए. जिसके लिए उन्हें 10 दिनों का समय दिया गया है.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट

By

Published : Jul 10, 2019, 3:34 PM IST

देहरादून:बीजेपी विधायक चैंपियन के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने ट्वीट कर कहा कि वीडियो में विधायक ने उत्तराखंड के लिए जो अपशब्द कहे हैं, वह निंदनीय है. पार्टी इस प्रकरण से निजी तौर पर शर्मिंदा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अपने ट्वीट में कहा है कि विधायक के इस कृत्य से पार्टी निजी तौर पर शर्मिंदा है. साथ ही इस मामले में विधायक चैंपियन को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि इस मामले में उनको पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए. जिसके लिए उन्हें 10 दिनों का समय दिया गया है. साथ ही भट्ट ने लिखा कि विधायक चैंपियन को पूर्व में अनुशासनहीनता ने चलते 3 महीनों के लिए पार्टी से निलंबित किया जा चुका था. ऐसे में इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी इस प्रकरण को अति गंभीरता से ले रही है.

ये था मामला

हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अब अपने एक और वीडियो के सामने आने से चर्चाओं में है. इस वीडियो में चैंपियन किसी से मारपीट, गाली गलौज नहीं, बल्कि शराब के नशे में चार-चार हथियार लिए डांस कर रहे हैं. एक हाथ में एक पिस्टल और बंदूक तो दूसरे हाथ में दो पिस्टल नजर आ रही है. इनता ही नहीं वीडियो में चैंपियन भद्दी-भद्दी गालियां देते भी नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details