देहरादून:उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. जिसके बाद पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में भाजपा ने भी इस संकल्प यात्रा में अपने कार्यकर्ताओं की तैनाती की है, ताकि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों का पहुंच सके. उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल की 4378 ग्राम पंचायत और कुमाऊं की 3417 ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार के तकरीबन 174 प्रचार वाहनों के माध्यम से इस यात्रा को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा जा रहा है. शहरी क्षेत्र में भी गढ़वाल मंडल की 108 लोकेशन और कुमाऊं मंडल की 78 लोकेशन पर पांच गाड़ियों के जरिए इस ड्राइव को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
जनजाति गौरव दिवस से शुरू हुई थी विकसित भारत संकल्प यात्रा :बता दें कि 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस से शुरू विकसित भारत संकल्प यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य की तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उनका लाभ देना है. इस ड्राइव के तहत उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, गौरा देवी कन्यादान योजना और लखपति दीदी योजना सहित केंद्र और राज्य की कुल 17 योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है. यात्रा के दौरान मौके पर लाभार्थियों को लाभ और योजनाओं का फीडबैक लिया जा रहा है.
प्रत्येक बूथ स्तर पर तैनात होंगे भाजपा कार्यकर्ताउत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए संगठन द्वारा जिला स्तर पर प्रभारी तैनात किए गए हैं और प्रत्येक बूथ स्तर पर जब संकल्प यात्रा पहुंचेगी, तो उसी वक्त भाजपा के कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले.