उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली महारैली, कांग्रेस पर दागे सवाल - berinag news

उत्तराखंड में बीजेपी और हिंदू संगठनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी.

bjp caa support rally
नागरिकता संशोधन कानून

By

Published : Dec 29, 2019, 9:03 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/गदरपुर/बेरीनाग/रुद्रपुरःनागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में बीजेपी और हिंदू संगठनों ने इस कानून के समर्थन में रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में जन जागरण अभियान चलाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर इस मुद्दे को उठाकर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप भी लगाया.

CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली महारैली.

देहरादून
देहरादून में सीएए के समर्थन में लोक अधिकार मंच के बैनर तले एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली परेड ग्राउंड से शुरू होकर घंटाघर और दर्शन लाल चौक से होते हुए वापस परेड ग्राउंड पहुंची. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि लोक अधिकार मंच ने सीएए के समर्थन में रैली का आयोजन किया है. सीएए को बीजेपी ने पास किया है और इसमें किसी का अहित नहीं है, बल्कि लोगों को भड़काया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सही जानकारी आगे रखने के उद्देश्य से लोक अधिकार मंच ने एक सकारात्मक पहल की है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस की 'भारत बचाओ लोकतंत्र बचाओ' रैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, संविधान बचाओ कर रही है, जबकि संविधान तो पीएम मोदी बचा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस खुद को ही बचा ले तो बेहतर है.

CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली.

ये भी पढ़ेंःसाध्वी प्राची ने प्रियंका गांंधी को बताया ड्रग एडिक्ट, कहा- नशे में रहते हैं दोनों भाई-बहन

हरिद्वार
हरिद्वार में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने महामाया देवी प्रांगण से बिरला चौक तक नारेबाजी करते हुए जलूस निकाला. इस मौके पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और बीजेपी नेता संजय चोपड़ा ने कहा नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि इस एक्ट के लागू होने के बाद किसी भी देश के नागरिक की सदस्यता समाप्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःदेवभूमि में जारी सर्दी का कहर, नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन

गदरपुर
गदरपुर में सीएए और एनआरसी का समर्थन करते हुए विभिन्न हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक विशाल जनसभा की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री विजय मंडल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय मुसलमान और हिंदू को कोई खतरा नहीं है. इस कानून से सिर्फ उन लोगों को खतरा है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से भारत आकर घुसपैठ कर देश को बर्बाद करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंःदेवप्रयाग में NRC और CAA के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग, निकाला जुलूस

बेरीनाग
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक विशन सिंह चुफाल ने बेरीनाग और गंगोलीहाट में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी और कहा कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर लोगों को इस कानून की विस्तार जानकारी दें.

ये भी पढ़ेंः10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

रुद्रपुर
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर किच्छा में आभार रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता संशोधन कानून 2019 बनाकर उन्हें कम समय में नागरिकता देने का प्रावधान लागू कर दिया है. इस कानून में स्पष्ट है कि किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details