देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खूब पसीना बहाया. उन्होंने प्रदेशभर की कई विधानसभाओं में जाकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जोर-शोर के प्रचार-प्रसार किया है, लेकिन उनका एक वायरल वीडियो कांग्रेस के हाथ लग गया, जिसके आधार कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं, बीजेपी ने भी इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या है ये कोई नहीं जनता.
दरअसल, दो दिनों पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये वीडियो हरीश रावत ने भी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. तभी से इसको लेकर अगल-अलग दावे किए जा रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति यूपी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बीजेपी की स्थिति के बारे में पूछता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि 'मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है पर उत्तराखंड में बीजेपी के लिए थोड़ा मुकाबला है'.