उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री चुफाल बोलेः BJP प्रत्याशियों को सता रहा बागियों का डर, होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई - भाजपा प्रत्याशियों में डर

मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पार्टी को धोखा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भितरघात करने वाले बागी प्रत्याशियों से पार्टी प्रत्याशी घबरा रहे हैं.

Bishan Singh Chufal
बिशन सिंह चुफाल

By

Published : Feb 21, 2022, 4:39 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के कई प्रत्याशियों ने अपनी विधानसभा सीट पर भितरघात की आशंका जाहिर की है. पार्टी के अंदर चल रही इस जद्दोजहद के बीच सरकार में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी बयान देकर इस डर को और मजबूत कर दिया है. उनका कहना है कि पार्टी के प्रत्याशी बागियों से घबरा रहे हैं. ऐसे भी विभिन्न विधानसभा सीटों पर भितरघात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

भाजपा में भितरघात को लेकर चल रही बहस अभी खत्म नहीं हुई है. दरअसल, इस मामले पर अब कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी अपनी बात रखते हुए साफ किया कि भले ही उनकी विधानसभा सीट में कोई भी भितरघात न हुआ हो. लेकिन कुछ प्रत्याशी बागियों की मौजूदगी से घबरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बेहतर काम की बदौलत उत्तराखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत से आ रही है और लोग योजनाओं के लाभ को स्वीकार भी कर रहे हैं.

BJP प्रत्याशियों को सता रहा बागियों का डर

ये भी पढ़ेंः कांग्रेसी नेताओं ने जतायी थी EVM से छेड़छाड़ की आशंका, ये जनाब तो तंबू लगाकर बैठ गए !

उन्होंने कहा कि भितरघात किन विधानसभा सीटों पर हुआ है, यह रिपोर्ट पार्टी संगठन तैयार करेगा. उसके बाद ही विभिन्न विधानसभा सीटों पर हुए भितरघात की असल स्थिति सामने आ पाएगी. लेकिन इतना जरूर है कि जिन भी लोगों ने पार्टी में प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details