देहरादून: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सैन्य हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोग सवार थे. जिसमें सभी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से ही देश के साथ ही उत्तराखंड में शोक की लहर है. हर कोई सीडीएस बिपिन रावत को याद कर गमगीन है. उनकी सलामती के लिए मांगी गई दुआएं भी काम नहीं आई.
बता दें सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं. सीडीएस बिपिन रावत पौड़ी, द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी थे. उनकी पत्नी मधुलिका उत्तरकाशी जिले से थी. हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद से ही लोग देवभूमि के बेटे के बारे में जानने के लिए बेचैन थे.
रद्द हुए कार्यक्रम:इस हादसे (Helicopter Crash) के बाद हरीश रावत ने सांकेतिक धरना स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपनी प्रेस वार्ता भी स्थगित कर दी है. आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने भी फ्री बिजली (ajay kothiyal pc on free electricity) मामले में बुलाई प्रेस वार्ता टाल दी है.
श्रीनगर में चिंतित हुए चाहने वाले:सीडीएस विपिन रावत के हेलीकॉप्टर के क्रेस होने की सूचना के बाद श्रीनगर गढ़वाल में भी उनके चाहने वाले चिंतित दिखाई दे रहे थे, जो अब गमगीन हैं. हर कोई उनके साथ बिताये पलों को याद कर रहा है. बीते दिनों सीडीएस विपिन रावत ने गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में हिसा लिया था. जिसमें उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की बात कही थी. इस दौरान कार्यक्रम में सीडीएस 2 घंटे तक गढ़वाल विवि में रुके थे. इस दौरान युवाओं ने उनके साथ तस्वीरे भी खिंचवाई थी. गढ़वाल विवि में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने बताया कि जब उन्होंने सीडीएस विपिन रावत से मुलाकात की तो उन्हें लगा नहीं की वे सेना के सबसे बड़े अधिकारी हैं. उन्होंने एक सामान्य व्यक्ति की तरह उनसे मुलाकात की.
बता दें इसी दिन गढ़वाल विवि में उन्होंने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया था. यहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान गढ़वाली, हिंदी ,इंग्लिश तीनों भाषाओं का प्रयोग किया था.
पढ़ें-सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, पांच की मौत