देहरादून:टीवी जगत में सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस तो आपने जरूर देखा होगा. अगर देखा नहीं तो उसकी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में तो जरूर सुना होगा. आज हम आपको बिग बॉस के उत्तराखंड कनेक्शन के बारे में बताते हैं.
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस शो का वर्तमान सीजन 13 ने पॉपुलेरिटी और कॉन्ट्रोवर्सी के मामले में पिछले सभी सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिग बॉस का ये 13वां सीजन सबसे लंबा सीजन है. इसकी वजह है बिग बॉस का यह सीजन सबसे ज्यादा मनोरंजक माना जा रहा है. लेकिन इस मनोरंजन के पीछे उत्तराखंड का क्या योगदान है आइए आपको बताते हैं. दरअसल, बिग बॉस सीजन 13 में भाग ले रहे प्रतियोगियों में से बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद लोगों में से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटस्टेंट उत्तराखंड से हैं.
पढ़ें- स्वामी शिवानंद ने CM त्रिवेंद्र को दी चुनौती, कहा- हरिद्वार में गंगा जल पीकर दिखाएं
पहले कंटेस्टेंट हैं विकास गुप्ता जो दूसरी बार बिग बॉस के घर में पहुंचे हैं. विकास गुप्ता इससे पहले सीजन 11 में बिग बॉस के घर में जा चुके हैं. यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि विकास गुप्ता देहरादून के रहने वाले हैं. हालांकि, अब वह मुंबई शिफ्ट हो चुके हैं लेकिन वह मूल रूप से देहरादून के जीएमएस रोड के निवासी हैं.
मधुरिमा तुली के बारे जानकारी देते राजीव मित्तल विकास गुप्ता ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई देहरादून में ही की है, जिसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. इसके बाद वे किन्हीं कारणों से मुंबई चले गए थे, जो बाद में उनके लिए बड़ा अवसर बन गया. आज विकास गुप्ता कई बड़े बैनरों में अपना अहम योगदान दे चुके हैं और अब बिग बॉस सीजन 13 के भी सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं. उन्हें मास्टरमाइंड का खिताब भी हासिल है.
पढ़ें- सामान जमा कर छात्र दे रहे थे परीक्षा, मोबाइल समेत कई कीमती सामान गायब
उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली बिग बॉस में मौजूद दूसरी कंटेस्टेंट हैं मधुरिमा तुली. देहरादून से ताल्लुक रखने वाली मधुरिमा तुली के करियर की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. उन्होंने यहां पहला स्टेज शो किया था. तुली ने सिनमिट कम्युनिकेशन के साथ देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में कई छोटे-बड़े शो किए हैं.
सिनमिट कम्युनिकेशन के डायरेक्टर राजीव मित्तल बताते हैं कि मधुरिमा की स्कूली पढ़ाई देहरादून के मार्शल स्कूल से हुई है. उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया, जिसके बाद वह एक के बाद एक पायदान पर चढ़ती गई. आज उत्तराखंड को उन पर नाज है. राजीव मित्तल ने बताया मधुरिमा शुरू से ही काफी टैलेंटेड थी और उनके स्टेज प्रोग्राम में उनका यह टैलेंट शुरू से ही झलकता था.
गौर हो कि मधुरिमा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के शो कस्तूरी से की थी. एकता कपूर के फेमस शो परिचय में भी मधुरिमा नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 3 में बतौर प्रतिभागी नजर चुकी हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो वो फिल्म बेबी में अक्षय कुमार की पत्नी के करदार में नजर आई थीं.