उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को झारखंड HC से बड़ी राहत, जानिए पूरा मामला

By

Published : Jul 4, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 12:30 PM IST

झारखंड हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने 2018 में सरकार गिराने की साजिश करने वाले एक मामले से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम हटाने का निर्देश दिया है.

former Chief Minister Trivendra Singh Rawat
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को झारखंड हाईकोर्ट से राहत

रांची/देहरादून: झारखंड हाईकोर्ट में उत्तराखंड में वर्ष 2018 में सरकार गिराने की साजिश और ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपित उमेश शर्मा की याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत मिली है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने याचिका से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम हटाने का निर्देश दिया है.

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में कोर्ट से उन्हें नोटिस जारी हुआ था, लेकिन इस मामले में वह न तो आरोपी हैं और न ही उनका इस मामले से कोई लेना-देना है और उन्हें नोटिस करना उचित नहीं है. इस दलील पर अदालत ने उनका नाम याचिका से हटाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को झारखंड हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

बता दें कि रांची के अमृतेश सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में उमेश शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद झारखंड पुलिस ने आरोपित को देहरादून से गिरफ्तार किया था. प्राथमिकी में अमृतेश कुमार चौहान ने कहा है कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके अच्छे संबंध हैं. उमेश शर्मा ने खुद को एक निजी न्यूज चैनल का मालिक बताकर उन्हें फोन किया था.

इसके साथ ही वाट्सएप कॉल व मैसेज भेजकर अमृतेश को त्रिवेंद्र सरकार को गिराने के लिए गुप्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा था. उमेश कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर वो अमृतेश सिंह चौहान को ईडी के झूठे केस में फंसा देगा. उसने दिल्ली या देहरादून आकर मिलने का दबाव बनाया था. इस मामले में 23 मार्च को हाईकोर्ट ने सूचक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को नोटिस जारी किया था.

Last Updated : Jul 5, 2022, 12:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details