देहरादून: सचिवालय में हुई धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक (Important meeting of Dhami cabinet) में 25 बड़े फैसले लिए गए, जिनमें से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) के विभागों से जुड़े दो महत्वपूर्ण फैसले भी शामिल है. कैबिनेट बैठक के बाद पशुपालन मंत्री बहुगुणा ने इन फैसलों की जानकारी दी.
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna) ने कहा जो प्रमुख फैसले लिए गए हैं, उनमें से एक स्किल डेवलपमेंट के सेवायोजन विभाग का है. जिसमें हम जो ऑर्गेनाइजर को पेमेंट करते हैं, उनके पेमेंट स्लैब में परिवर्तन किया गया है. अक्सर यह शिकायत आ रही थी कि जो बाहर की कंपनी है, वह पहली और दूसरी किस्त लेने के बाद नौकरी नहीं लगाती है और अंतिम किस्त को छोड़कर भाग जाती है.
सौरभ बहुगुणा ने कहा पहले तीन किस्त के हिसाब से पेमेंट किया जाता था. यानी की पहली किस्त 30%, दूसरी किस्त भी 30 प्रतिशत और तीसरी 40 प्रतिशत होती थी, लेकिन अब 4 किस्तों में पेमेंट की जाएगी. यानी पहली किस्त 15%, दूसरी भी 15 प्रतिशत, तीसरी किस्त यानी जब नौकरी लग जाएगी तब 40% और उसके बाद जितनी नौकरियां लगेगी, उस हिसाब से उन्हें परसेंटेज दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट शिफ्टिंग के फैसले पर कहीं खुशी-कहीं गम, कांग्रेस ने किया स्वागत